मिर्ज़ापुर अवैध खनन कर रहे आठ ट्रैक्टर व दो JCB को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे , आठ ट्रैक्टर व दो JCB को नायब तहसीलदार सदर एवं राजस्व टीम ने जांच के बाद सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया , लगातार मिल रही शिकायत को जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए , विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुरवा में नायब तहसीलदार सदर एवं राजस्व टीम को जांच करने का आदेश जारी किया , जांच के दौरान गोसाईपुरवा में 02 ट्रैक्टरों एवं एक जे0सी0बी0 मशीन को मिट्टी का अवैध खनन करते पाया गया , जिसे पकड़कर पुलिस चैकी- अष्टभुजा की अभिरक्षा में दे दिया गया , तो वही खान अधिकारी द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस चैकी- मण्डी समिति की अभिरक्षा में दिया गया , उसी क्रम में थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बजरी में उपजिलाधिकारी, सदर चन्द्रभानु सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारीसदर , खान अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सदर द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान में बिना खनन अनुज्ञा पत्र स्वीकृत कराये मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करने वाले 06 ट्रैक्टरों एवं 01 जे0सी0बी0 मशीन को पकड़ कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक थाना पड़री की अभिरक्षा में दिया , जनपद में अवैध खनन परिवहन ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ,