मिर्ज़ापुर अलग अलग थानों की पुलिस ने फरार चल रहे 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो की पुलिस ने फरार चल रहे 6 वारंटियों को आज उनके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस के उ0 नि0 राजेश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ वारंटी शुभम मलिक पुत्र रमेश मलिक निवासी सबरी गेट फाटक थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने भी एक वारण्टी महेश तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल को घर से गिरफ्तार किया , थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो वारण्टी 1.राजेन्द्र पुत्र कल्लू 2.कल्लू पुत्र धुरहू निवासीगण खेदौली खुर्द थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया , थाना कछवां पुलिस एक वारण्टी रमेश पटेल पुत्र देवनाथ पटेल निवासी नरोत्तमपुर थाना कछवां व थाना अहरौरा पुलिस एक वारण्टी अमरेश उर्फ मखडू पुत्र स्व0 दीनानाथ सिंह निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा को घर से गिरफ्तार किया सभी गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया ,