मिर्ज़ापुर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोर चोरी के तीन बाइक के साथ गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोरो को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त विकास कुमार मौर्या पुत्र अजय कुमार मौर्या निवासी धौरहरा थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर वाहन चोरी एवं बिक्री करने वाले गैंग के 02 अन्य सदस्य पंकज पुत्र राधेश्याम निवासी टिकुरिया थाना करमा जनपद सोनभद्र व उपेन्द्र यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी चाड़ी थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मौके से 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया , गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे जनपद मीरजापुर, प्रयागराज, सोनभद्र सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर चोरी करते हैं तथा चोरी के वाहनों का वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लगाकर उपयोग करते है और ग्राहक ढूढ़कर वाहनों की बिक्री कर देते है , गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया ,