मिर्ज़ापुर अन्तर्जनपदीय चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार कब्जे से नगदी और जेवर बरामद
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी व जेवर को बरामद कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार 11 जून को रामबाबू यादव टिकरी अकोढ़ी थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज के रहने वाले अपनी पत्नी के साथ ऑटो में सवार होकर ससुराल जाते समय उनके बैग से पत्नी के आभूषण सहित नगदी थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से चोरी हो गया था , जिसकी सूचना रामबाबू ने थाना ड्रमण्डगंज को तहरीर के द्वारा दिया था , पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी , तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग करने के दौरान 1.मो0ताजिम, 2.आमिर, 3.करीम, 4.घनश्याम, 5.अकबर व 6.उमेश कुमार वैश्य को गिरफ्तार किया गया , उनके कब्जे से चोरी किया गया नगदी व जेवर बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,