मिर्ज़ापुर अधिशासी अधिकारी ने भारी मात्रा में पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथीन और प्लास्टिक के गिलास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आज सुबह एक ऑटो पर लाद कर मेजारोड से मिर्ज़ापुर आ रही भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन और प्लास्टिक के गिलास को पकड़ा , बताया गया कि आज सुबह ईओ वार्डो का निरीक्षण करने निकले थे , उनकी नजर प्रतिबंधित पॉलीथिन और गिलास से लदे तीन पहिया ऑटो वाहन पर पड़ी , तो ईओ ने कर्मचारियों की मदद से प्रतिबंधित माल को लादकर ले जा रहे वाहन को पकड़ कर पूछताछ करने पर वाहन के चालक ने बताया कि मेजा से माल को लादकर ला रहा हु , ईओ ने प्रतिबंधित माल को वाहन सहित जब्त कर पालिका के प्रधान कार्यालय भेजवा दिया , आज दोपहर में भी पालिका के टीम द्वारा बाजीराव कटरा में ठेले पर लदी आठ बोरियों को जब्त किया गया हैं , दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।नगर में लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है ,