मिर्ज़ापुर अधिशासी अधिकारी की जांच में नगर में सफाई व्यवस्था लचर पायी गयी
मिर्ज़ापुर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने आज नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो कई वार्डो से लेकर गंगा घाट तक सफाई व्यवस्था काफी खराब हालत में पायी गयी , जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी ने सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया , अधिशासी अधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर के बथुआ वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही मिली निरीक्षण के दौरान नगर के मुख्य मार्गो और चौराहो पर कूड़ा पड़ा मिला , सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर संबधित सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया , अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विंध्याचल को स्वच्छ विरासत शामिल किए जाने के बाद घाटों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई की जा रही है , साथ ही घाट पर कूड़ा फेकने की शिकायत पर घाटों पर रहने वालो घरों को नोटिस जारी किया गया , घाटों पर जमी शील्ट को मशीन और कर्मचारियों की मदद से हटाया जा रहा है , जिससे विंध्यधाम में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे ,