मिर्ज़ापुर अदालत से वारण्ट पर हाजिर न होने के कारण पुलिस ने 82 के अंतर्गत की कार्यवाही
मिर्ज़ापुर अदालत से वारण्ट पर हाजिर न होने के कारण आज विन्ध्याचल पुलिस ने सीआरपीसी 82 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी के घर दल बल के साथ पहुंचकर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कर दिया , बताया गया कि फरार आरोपी पर थाना विन्ध्याचल पर धारा 147, 323, 504, 452, 342, 307, 34, 427 भादवि, 3(1)द,ध व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज है , न्यायालय ने आरोपी को अदालत में हाजिर होने के लिए बार-बार आदेश दिया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण न्यायालय में उपस्थित नही हुए , अभियुक्त 1.सुधाकर उर्फ अनिल सिंह पुत्र वितासु उर्फ त्रिवेणी सिंह, 2.जसवन्त सिंह पुत्र सुधाकर सिंह, 3.सिलवन्त सिंह पुत्र सुधाकर सिंह निवासीगण ग्राम अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट मिर्ज़ापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही आज की गई , शीघ्र ही कुर्की की कार्यवाही भी की जायेगी ,