मिर्ज़ापुर अदलहाट पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने वाले को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने व उसका गर्भपात कराने वाले अभियुक्त की गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट पर बीते दिनों 16 मई को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने व उसका गर्भपात कराने साथ ही धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर धारा 313, 504, 506, 376, 120बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट भादवि पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त लालू यादव पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम जयरामपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,