मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में नाबालिग की हत्या में फरार अपराधी और पुलिस में हुई मुठभेड़
मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में बीते दिनों एक नाबालिग बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को पहाड़ी के गुफा में फेंक कर फरार होने वाले के बीच बीती रात पुलिस में मुठभेड़ हो गयी , पुलिस के क्रॉस फायरिंग में फरार चल रहे 50 हजार के अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद उसे घर दबोच गया , घायल अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद किया गया , बीते दिनों एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर अभियुक्त विकास कुमार पुत्र किशोर निवासी मुस्कीपुर कोठी गोगई थाना गोगरी जनपद खगड़िया बिहार फरार हो गया था , जिसे बीती रात पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया , घायल को इलाज के लिए ले जाया गया , पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है