मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के नरायनपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया , टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , जब कि मोटरसाइकिल चालक सवार दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए , जिनका इलाज चल रहा है , मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दिनेश अपनी पत्नी और बहन को बैठाकर घर लौट रहा था कि अदलहाट क्षेत्र के नरायनपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया , सड़क पर गिरने से ट्रक के कुचलने कर मोटरसाइकिल सवार रीना व पूजा की मौके पर ही मौत हो गयी , मृत्यक थाना जमालपुर क्षेत्र भरतपुर के रहने वाले बताए जा रहे है , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई ,