मिर्ज़ापुर अघौली में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक युवक की मौत मामले में 6 गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अघौली में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में जमकर मारपीट के साथ एक युवक की मौत के मामले में आज पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया साथ ही घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद कर सभी आरोपियो को जेल भेजा , थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अघौली में दिनांक 10.11.2022 को विवादित जमीनी प्रकरण एसडीएम कोर्ट एवं सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन में कूड़ा फेकने को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट व फायरिंग की गयी थी , जिससे धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रघुबीर प्रसाद पाण्डेय उर्फ लल्लू प्रसाद उम्र करीब-55 वर्ष की मृत्य हो गयी थी , दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे , दोनो पक्षो के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था , जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर 04 खोखा व 02 जिंदा कारतूस बरामद कर सभी आरोपियो को जेल भेजा , गिरफ्तार आरोपियों में एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष के दो लोग शामिल है ,1.विवेकानन्द पाण्डेय पुत्र उमानाथ पाण्डेय उम्र करीब-42 वर्ष , 2.वैभव पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय उम्र करीब-19 वर्ष , 3.रामू पाण्डेय पुत्र उमानाथ पाण्डेय उम्र करीब-38 वर्ष , 4.अभिषेक पाण्डेय उर्फ तोशु पुत्र रामू पाण्डेय उम्र करीब-19 वर्ष ,5.निरंकारनाथ पाण्डेय पुत्र स्व0रघुबीर प्रसाद पाण्डेय उर्फ लल्लूराम उम्र करीब-65 वर्ष , 6.विनोद कुमार पाण्डेय उर्फ देवेन्द्र पुत्र रमेश प्रसाद पाण्डेय निवासी अघौली थाना को0देहात जनपद उम्र करीब-48 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा ,