मिर्ज़ापुर SBC एक्सपोर्ट के डायरेक्टर विश्वकर्मा पूजा कर कंपनी के लोगो के साथ जमीन पर बैठ प्रसाद ग्रहण किया
मिर्ज़ापुर उद्योग जगत के जाने माने युवा बिजनेस मैन SBC एक्सपोर्ट के डायरेक्टर जिन्हें देश के छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी तक गोविन्द जी के नाम से जानते है , जिन्होंने ने रात दिन एक करके अपनी मेहनत के बल पर SBC एक्सपोर्ट के नाम को बुलंदियों तक पहुचाने के लिए जी तोड़ मेहनत किया , आज देश के छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी तक SBC एक्सपोर्ट , और उसके सहयोगी फैशन डिपार्ट , और मौजी ट्रिप डॉट कॉम को हर कोई जानने लगा , SBC एक्सपोर्ट के शेयर NSC और BSC शेयर बाजार में अपने ग्राहकों को एक अच्छा रिटर्न देने के रूप में भी उभर कर देखा गया , कम्पनी के डायरेक्टर गोविन्द जी ने विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने कंपनी में सभी सहयोगियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद कंपनी के सहयोगियों के साथ जमीन पर बैठकर उनके बीच प्रसाद ग्रहण किया , इतने बड़े बिजनेस मैन होने के बाद भी किसी प्रकार का उनके अन्दर आज भी कोई बदलाव देखने को नही मिलता है , आज भी वो सदैव अपने कर्मचारियो के बीच एक साधारण इंसान के रूप में शामिल होते है , उनके इसी व्यवहार की वजह से उनके कम्पनी में काम करने वाले का हर कोई उन पर अपनी जान छिड़कता है ,