मिर्जापुर विंध्याचल माता के धाम में मंगला आरती के साथ शारदीय नवरात्रि मेला शुरू
मिर्जापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में भोर मंगला आरती के साथ ही शारदीय नवरात्रि मेला शुरू हो गया , रात 12 बजे के बाद से ही भक्तों के जयकारे से पूरा विन्ध्य धाम गुजमान रहा, भोर मंगला आरती होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कतार लगाए माँ विंध्यवासिनी देवी की एक झलक पाने के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे , नवरात्रि मेले में देश भर के अलग अलग हिस्सों से दूर दराज से आये भक्त लक्ष्मी स्वरूपा माँ विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन पूजन के लिए आते हैं,