मिर्जापुर राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव के एक मकान में भेड़िया घुसा ग्रामीणों ने लाठी डंडा के साथ घर को चारों तरफ से घेरा
मिर्जापुर मड़िहान राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव के कल रात एक जंगली जानवर को देखकर ग्रामीण तरह-तरह की आशंका से भयभीत थे, ग्रामीण लाठी डंडा व टार्च लेकर उसे तलाश कर रहे थे, जंगली जानवर को गांव में देख कर ग्रामीणों में दहशत हो गया था, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग दिया था, मौके पर पहुंची टीम ने गांव में जंगली जानवर के पैरों के निशान को देख ग्रामीणों को साथ उसकी तलाश करने लगे, जानवर नही दिखा, आज कुहकी गांव के एक मकान में जंगली जानवर भेड़िया को घुसते देख ग्रामीणों ने लाठी डंडा के साथ घर को चारों तरफ से घेर कर वन विभाग को इसकी सूचना दिया , मौके पर वन विभाग के कर्मचारियो के साथ पीआरवी भी पहुंच गई ,