मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली में जमीन दिलाने के नाम पर 90.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में दो लोगो पर मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली में जमीन दिलाने के नाम पर 90.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पीड़ित सुशील मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है , पीड़ित सुशील मिश्रा थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज मोहल्ला के रहने वाले है, उन्होंने थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा निवासी गोपाल जी गुप्ता व थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज झग्गा धोबी गली निवासी रोहित कन्नौजिया ने के खिलाफ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 90.50 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है , बताया गया कि जिस जमीन को रजिस्ट्री करने के लिए एग्रीमेंट कर पैसा लिया गया था, उस जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे से पैसा लेकर उस जमीन को रजिस्ट्री कर दिया गया , पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित गोपाल जी गुप्ता व रोहित कन्नौजिया के खिलाफ थाना कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ,