मिर्जापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत शिनाख्त नही
मिर्जापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब डाउन लाइन पर आज शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वृद्ध की शिनाख्त कराने का प्रयास करती रही, पर खबर लिखे जाने तक वृद्ध की पहचान नही हो सकी थी, चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह के मुताबिक वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्षीय लग रही है, वह झोले में आटा लेकर कहीं जा रहा था, तभी डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई , मृतक सफेद आसमानी धारीदार सर्ट, हरा जांघिया, आसमानी चेक लुंगी और सफेद गमछा पहना हुआ था, पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है , शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है ,