मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी के बाथरूम में एक यात्री का मिला शव
मिर्जापुर जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी S-4 के बाथरूम में एक यात्री का शव मिला , यात्री की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी शंकर दास उम्र करीब 60 वर्ष के रूप में हुई , बताया गया कि यात्री शंकर दस बाथरूम गया था, डेढ़ घंटे जब वह बाहर नही निकला तो अन्य यात्रियों द्वारा दरवाजा पीटा गया, कोई आवाज नही आने पर आरपीएफ पुलिस यात्रियों द्वारा सूचना दिया गया, सूचना मिलने पर ट्रेन चुनार पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद पाया, दरवाजा पीटा कोई जवाब नहीं मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर यात्री के शव को बाहर निकाला , तलाशी के दौरान यात्री के पास से आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला, यात्री की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी शंकर दास उम्र करीब 60 वर्ष के रूप में हुई , जो S-4 में ही सफर कर रहा था , यात्री के पास मिले मोबाइल नम्बर से इसकी सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दिया ,