मिर्जापुर अवैध खनन में बड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी ने एक दिन में 82 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
मिर्जापुर कछवा क्षेत्र में अवैध खनन मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की बड़ी कार्रवाई एक दिन में 82 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, जिलाधिकारी ने कछवा और बरैनी गांव के किसानों पर मिट्टी, बालू बेचने के आरोप में, कछवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमे पांच खनन माफियाओं के साथ साथ 76 किसानों के ऊपर भी बगैर परमिशन के मिट्टी और बालू निकालने का मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें से 39 किसान कछवां के और 37 किसान बरैनी के हैं,