मिर्ज़ापुर दक्षिणी रेलवे स्टेशन पथरहिया की तरफ डिलवरी ब्वाय युवक का मिला शव
मिर्ज़ापुर दक्षिणी रेलवे स्टेशन पथरहिया माल गोदाम की तरफ आज सुबह डिलवरी ब्वाय का काम करने वाले युवक लावारिस हालत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे थाना जीआरपी पुलिस व कटरा कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई , लावारिस शव की शिनाख्त नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी भूदेव दुबे की गली के रहने वाले रविन्द्र गुप्ता का पुत्र बासु निकला उसके मृत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बासु फ्लिपकार्ट में डिलवरी ब्वाय का काम किया करता था , आज सुबह आठ बजे मिर्ज़ापुर दक्षिणी रेलवे स्टेशन पथरहिया माल गोदाम की तरफ लावारिस हालत में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गयी , मौके पर जीआरपी पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुचकर हत्या की आशंका की जांच की कुछ दूर पर एक स्कूटी भी लावारिश हाल में खड़ी मिली , परिवार वालो ने युवक की हत्या कर शव फेकने की आशंका जताई है , पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर एंगल से जांच कर रही है ,