माननीय मुख्यमंत्री जी अपने सच्चे शिष्य और जनसेवक पर एक नजर डालकर पुनः आशीर्वाद दे
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी अपने सच्चे शिष्य और सच्चे जनसेवक पर एक नजर पुनः डालकर आशीर्वाद दे , जो सरकार और पार्टी के लिए प्रत्येक दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहकर जनता के असली हमदर्द बने हुए है , जिनके लिए आपके आदेश और पार्टी से बढ़कर कुछ भी नही , क्षेत्र ही नही पूरे जनपद की जनता के समस्या को सुनते है , जी हां हम बात कर रहे है मिर्ज़ापुर मड़िहान से विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की जो प्रति दिन आज भी पूरे जनपद के पीड़ित की समस्या को सुनते है , हर सुख दुःख में एक सच्चे जनसेवक की तरह लोगो के द्वार पहुचते है , कितना भरोसा जनता आपके इस सच्चे सिपाही पर करती है , इसका अंदाजा जनता दरबार मे आने वाली भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है , किसी विधायक को तो छोड़ दीजिये जनपद के दो दो मंत्री के कार्यालय पर भी जनता अपनी समस्या को लेकर नही जाती , आपने किन्ही कारणों से भले ही अपने शिष्य के पावर को कम कर दिया हो , लेकिन जनता आज भी आपके शिष्य मड़िहान विधायक को अपना सच्चा जनसेवक मानती है , क्यों कि प्रत्येक दिन पांच घंटा जनता दरबार में सैकड़ो लोगो की समस्या सुनने के बाद सीधा अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में जनता के बीच मौजूद रहने का रिकार्ड प्रदेश के जनसेवको में पहले स्थान पर आपके सच्चे सिपाही का होगा , शादी विवाह , मरनी , करनी , जनता के शुभ कार्यो का उदघाट्न , जनता से मुलाकात करने का भी रिकार्ड आपके शिष्य का प्रथम नम्बर पर होगा , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हर पीड़ित के फोन को स्वयं उठाकर उसकी समस्या को स्वंयम सुनने पर भी प्रथम नम्बर पर होंगे , कोई वेटिंग में नही क्यों कि पीड़ित को तत्काल काल बैक करने का भी रिकार्ड आपके शिष्य का नम्बर वन में होगा , ऐसे जनसेवक को अगर पुनः मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद मिल जाये तो जनपद से बड़ी बड़ी समस्याओ का समाधान कागजो पर नही बल्कि जमीन पर दिखने लगेगा , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम राजापुर पचोखरा में आदिशक्ति गार्डेन का उद्घाटन किया , तो वही पटेहरा के ग्राम पथरौर में कल्लू पटेल के पुत्र का सड़क दुर्घटना में हुए निधन पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुःख प्रकट कर परिवार को ढांढस बधाया , ग्राम राजापुर में शिवम मौर्या के पुत्री की शादी मे पहुचकर अपना आशीर्वाद दिया , मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन आपके इस सच्चे शिष्य और सच्चे जनसेवक को सलाम करता है ,