मड़िहान क्षेत्र में ग्रामीण ने जिसे भेड़िया समझकर घर मे बन्द किया पकड़े जाने पर निकला लकड़बग्घा
मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ दादरा गांव में ग्रामीण जिसे भेड़िया समझ कर अपने रातो की नींद हराम कर रात को लाठी डंडा व टार्च के साथ पहरा दे रहे थे , वह कल गुरुवार को कुहकी गांव के एक मकान में घुसते देख ग्रामीणों ने उस मकान को चारों तरफ से लाठी डंडा लेकर घेर कर वन विभाग को इसकी सूचना दिया , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घंटो मशक्कत के बाद जब घर मे घुसे जंगली जानवर को पकड़ा तो वह भेड़िया नही बल्कि लकड़बग्घा निकला , उसके पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया ,