भदोही औराई क्षेत्र में स्कार्पियो का पंचर टायर बदलने के दौरान बड़ा हादसा दो श्रद्धालु की मौत सात घायल
भदोही जनपद के थाना औराई क्षेत्र विक्रमपुर के पास NH की है, बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालु वाराणसी से प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने जा रहे थे, उनकी गाड़ी थाना औराई क्षेत्र विक्रमपुर के पास NH पर पंचर हो गयी, हाइवे के किनारे गाड़ी कर टायर बदला जा रहा था, इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, हादसा दो श्रद्धालु की मौत हो गयी तो वही सात लोग घायल हो गए, स्कॉर्पियो में कुल 11 लोग सवार थे,