प्रयागराज हंडिया में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी दो बच्चों की मौत
प्रयागराज थाना हंडिया क्षेत्र के भेस्की इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया , जौनपुर से इलाहाबाद प्राइवेट बस से पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी , इस दुर्घटना में दो मासूमो बच्चों की मौत हो गयी , जब कि तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए , बाकी दर्जन भर बच्चों को मामूली चोटें आयी है , मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र थे , सभी बच्चों को किराये की बस से प्रयागराज पिकनिक पर जाया जा रहा था , कि थाना हंडिया क्षेत्र के भेस्की इलाके में बस पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया , जिसमे दो बच्चे अनुराग उम्र 16 वर्ष तथा अंकित उम्र 17 वर्ष की मृत्यु हो गयी है , बाकी घायल बच्चों का इलाज प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में किया जा रहा है , प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर , भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी लिया , उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज होना चाहिए ,