प्रयागराज सुलेम सराय में हुए गोलीकांड में उमेश पाल के बाद एक सिपाही गनर की भी मौत
प्रयागराज सुलेम सराय में कल हुए गोली और बम बाजी में उमेश पाल के बाद उनके एक गनर की भी देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी , गोली बारी में गम्भीर रूप से घायल सिपाही संदीप उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात थे , संदीप के साथ घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र का इलाज चल रहा है , उमेश पाल के साथ उनके दोनो गनर सिपाही को भी गोली लगी थी , जिसमे से घायल संदीप की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत हो गयी , तो वही राघवेंद्र का भी हालत गंभीर बताया गया , उमेश पाल की कल शाम में ही मौत हो गयी थी , तो वही देर रात संदीप की भी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी , उमेश पाल की हत्या के मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद , उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन , बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ , अतीक के बेटों , मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश , हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराया है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीजी एलओ प्रशांत कुमार व एडीजी एसटीएफ प्रयागराज पहुच गये है , बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की लगातार छापेमारी जारी है ,