प्रयागराज में फेक प्लेट लेट चढ़ाने के मामले में अस्पताल पर चल सकता है बाबा का बुलडोजर
प्रयागराज के धूमनगंज झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अस्पताल को 28 अक्टूबर तक अस्पताल खाली करने का नोटिस भेज हॉस्पिटल पर नोटिस चस्पा कर दिया है , दरसल बीते दिनों 14 अक्टूबर को ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने प्रदीप कुमार पांडेय डेंगू मरीज़ को फेक प्लेट लेट चढ़ाया था , जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी थी , उसी मामले को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अस्पताल को 28 अक्टूबर तक अस्पताल खाली करने का नोटिस भेज हॉस्पिटल पर नोटिस चस्पा कर दिया है , सूत्रों की माने तो अस्पताल बाबा का बुलडोजर चल सकता है , पीडीए ने अस्पताल प्रशासन से नोटिस के जरिये तीन दिन में जवाब मांगा है , अगर अस्पताल प्रशासन की ओर से संतोष जनक जवाब नही दिया गया तो अवैध रुप से बने अस्पताल की बिल्डिंग को बाबा के बुलडोजर से जमींदोज किया जा सकता है , क्यों कि अस्पताल बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है , बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और धड़ल्ले अस्पताल का संचालन किया जा रहा है , प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक निर्धारित समय में संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किया जा सकता है ,