प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल और गनर की हत्या में इस्तेमाल संदिग्ध कार को बरामद किया
प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या में इस्तेमाल किया गया बिना नम्बर की क्रेटा कार को पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के घर के पास से बरामद किया , पुलिस को आशंका है कि वारदात में इसी कार का इस्तेमाल किया गया था , वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावर घटनास्थल तक किसी कार का इस्तेमाल कर मौके पर पहुंचे थे , पुलिस को आशंका है कि गोली और बमबाजी करने के बाद इसी कार से हत्यारोपी फरार हुए थे , घटना के बाद संदिग्ध कार को बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर हमलावर किसी दूसरे वाहन से फरार हो गए , बरामद सफेद रंग की इस क्रेटा कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है , पुलिस ने इस संदिग्ध कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है , अगर हमलावरों ने इसी कार को हत्या में इस्तेमाल किया होगा , तो पुलिस जांच में यह अहम सबूत साबित हो सकती है , बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास बिना नंबर के क्रेटा कार मिलने के बाद अतीक के परिवार पर पुलिस का शक और गहरा होता जा रहा है , घटना में आये सीसीटीवी फुटेज में भी एक सफेद रंग की क्रेटा कार नजर आ रही है ,