प्रयागराज धुमलगंज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह को घर मे घुस बदमाशो ने मारी गोली
प्रयागराज के धुमलगंज क्षेत्र के सुलेमसराय बाजार में आज राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह को उमेश पाल को अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुस गोली मारकर फरार हो गए , सूत्र बताते है कि बदमाशों ने घर के अन्दर घुसकर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर कई राउंड फायर किया , गोली मारकर सभी बदमाश फरार हो गए , आनन फानन में गोली से घायल उमेश पाल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल पहुचाया गया , सूचना लगते ही पुलिस के सभी आलाधिकारी एसआरएन अस्पताल पहुचकर जांच में जुट गए , धुमलगंज क्षेत्र के सुलेमसराय बाजार में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी ,