प्रयागराज गंगानगर जोन के सोरांव इलाके में अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज के गंगानगर जोन के सोरांव इलाके में आज सुबह अपना दल एस के नेता इंद्रजीत पटेल गांव में ही पड़ोस से चली आ रही आपसी रंजिश में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी, सूचना मिलते ही थाना सोरांव पुलिस के साथ डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी अभियुक्त सर्वेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से दो गन भी बरामद कर लिया है , पुलिस गिराफ्तार आरोपी से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है , पूरे इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गयी है, मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत पटेल और सर्वेश पटेल के परिजनों में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था , बताया गया कि अक्सर दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रही, आज सुबह भी किसी बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हुई तो सर्वेश ने गन लाकर इंद्रजीत को गोली मार मौके से फरार हो गया ,इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गयी , आरोपी सर्वेश की फोटो पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , जिसमे वह दो पिस्टल के साथ नजर आ रहा है ,