प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने कहा ऐसी कार्रवाई करेंगे जो एक नजीर बन जाएगी
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि उमेश पाल और सरकारी गनर की हुई हत्या में हम ऐसी कार्यवाई करेंगे जो एक नजीर बन जाएगी , उन्होंने कहा मैं पुलिस कमिश्नर के तौर पर यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस जघन्य कांड में जो भी माफिया और माफिया के साथी शामिल हैं , उनके खिलाफ पुलिस की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी , जो कि भविष्य के लिए एक नजीर बनेगी , हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल लिया है , शूटर्स की धरपकड़ के लिए UPSTF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी में कर रही हैं , पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के 2 उप पुलिस अधीक्षकों की अगुवाई में UPSTF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी में कर रही हैं , घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस में मिले मोबाइल नंबर के आधार पर 2 शूटर्स का कनेक्शन अतीक अहमद से जुड़ रहा है ,