प्रयागराज उमेश पाल अपहरण मामले में कल अदालत में पेश होंगे अतीक और अशरफ
प्रयागराज उमेश पाल अपहरण मामले में कल 28 मार्च को अदालत में पेश करने के लिए यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पहुच चुकी है , दोनो भाइयों को नैनी के सेन्टर जेल के हाई सिक्योरिटी सेल बैरक में रख्खा जाएगा , माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के नैनी सेंट्रल जेल पहुंचने से पहले अतीक के बेटे अली जो नैनी के सेंट्रल जेल में पहले से ही बन्द है , उसके बैरिक को बदल दिया गया , सूत्र बताते है कि अली की बैरिक बदलने से उसकी बेचैनी बढ़ गयी है , अतीक के बेटे अली को भी हाई सिक्योरिटी बैरिक में भेजा गया है , तीनों की बैरिक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है , यहा तक कि तीनों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस कर्मियों के वर्दी में बॉडी वार्न कैमरे भी लगे रहेंगे , जिसकी सीधी मॉनिटरिंग डीजी जेल लखनऊ से किया जाएगा , मिली जानकारी के अनुसार अतीक के बेटे अली को हाई सिक्योरिटी सेल सर्किल नंबर 1 में रखा गया ,