पश्चिम यूपी ग्रेटर नोएडा का कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना एनकाउंटर में हुआ ढेर
ग्रेटर नोएडा का कुख्यात व पश्चिम यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना एसटीएफ के साथ मेरठ मे हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया , अनिल दुजाना के ऊपर कई दर्जन हत्या , रंगदारी , लूट , जैसे गम्भीर अपराध में मुकदमे है दर्ज थे , गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नगर के खौफ का सिक्का पूरे NCR में चलता था , एक हफ्ते पहले ही अभी उसकी जमानत हुई थी , किसी व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी , तभी से एसटीएफ की रडार पर चल रहा था , आज 3 बजे मेरठ के जगजननि थाना क्षेत्र के भोला की झील के पास अपने साथियों से मिलने के लिए गया था , जहां एसटीएफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाशो ने 15 से 20 राउंड फायर कर दिया , एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में दुजाना मारा गया , मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने उसकी गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल व 30 की पिस्टल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया , इस पर 66 से अधिक मामले दर्ज थे , जेल से छूटने के बाद एक फैमिली को धमकी देकर फिरौती मांग रहा था , उसी घर के दो लोगो की हत्या ये पूर्व के कर चुका था ,