दिल्ली में आज दो अंडरवर्ल्ड डॉन दूल्हा दुल्हन दोनो गैंगस्टर की शादी 250 पुलिस वाले बराती बन इनकी सिक्योरिटी में लगे
दिल्ली में आज दो गैंगेस्टर्स की शादी दूल्हा दुल्हन बने दोनो अंडरवर्ल्ड डॉन है, दूल्हा बने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और दुल्हन बनी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी आज दिल्ली में हो रही है , दोनो की शादी में करीब 250 पुलिस वाले बाराती की तरह इनकी सिक्योरिटी में लगे हुए हैं , शादी में दूल्हा दुल्हन बने दोनो अंडरवर्ल्ड डॉन के ऊपर की गम्भीर मुकदमे जिसमे हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे मामले दर्ज है , आज दोनो की शादी दिल्ली में हो रही है, कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी है, शादी की सुरक्षा में करीब 250 से पुलिस जवान तैनात हैं, साथ ही डॉग स्क्वायड और कई CCTV कैमरे शादी वाली जगह पर पुलिस द्वारा लगाए गए हैं, दिल्ली के एक बैंक्वेट हॉल को सुरक्षा के मद्देनजर किले में तब्दील किया गया है, पूरे शादी की निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है , बैंक्वेट हॉल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं , सुरक्षा के लिए सश्स्त्र कमांडो को भी तैनात किया गया है , दिल्ली पुलिस ने किसी भी गैंग वॉर के साथ-साथ संदीप के हिरासत से फरार होने जैसी किसी भी घटना से बचने के लिए ये सभी योजना तैयार की है , दिल्ली द्वारका सेक्टर तीन में स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट को संदीप के वकील ने 51 हजार रुपये में बुक किया है , जो तिहाड़ जेल तिहाड़ जेल से सात किलोमीटर दूरी पर है ,