झांसी एनकाउंटर में मारे गए असद को दो गोली और गुलाम एक गोली लगने से हुआ था ढेर
झांसी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे और गुलाम की डॉक्टरों द्वारा किये गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असद को दो गोली लगी थी , तो वही शूटर गुलाम को एक गोली लगने की पुष्टि हुई है , तीन गोली में दोनो ढेर हो गए थे , बीती देर रात करीब 2 बजे तक तीन डॉक्टरों के पैनल ने असद और गुलाम दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को दो गोलियां लगी थीं , जब कि गुलाम को एक गोली लगी थी , असद को एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई थी , जब कि दूसरी गोली सामने से सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई थी , गुलाम को एक गोली जो लगी थी वह पीठ में लग कर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई थी ,