वाराणसी काशी स्टेशन से रहस्यमय परिस्थिति मे चार बच्चे हुए लापता पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
वाराणसी के काशी स्टेशन से रहस्यमय परिस्थिति में चार बच्चे लापता हो गए , बच्चो के लापता होने की परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया, पुलिस लापता बच्चो को तलाश करने में जुट गई, मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को क़ुछ लोग सोनभद्र से पत्ता लेकर बेचने के लिए काशी स्टेशन आये हुए थे, सिमा निवासी चोपन की एक 10 वर्ष पुत्र 8 वर्ष की पुत्री थी , व बलाराम रावटर्सगंज निवासी का एक पुत्री 12 वर्ष दूसरा 5 वर्ष की पुत्री जो काशी स्टेशन पर रात्रि मे खेलते समय गायब हो गये, कुछ लोगो का कहना है कि कल बड़ी संख्या में भिक्षुक आये थे कही उनके साथ बच्चे चले ना चले गये हो, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुचे आदमपुर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार बच्चों कें खोजबीन में जुट गए, साथ ही आस पास के सीसी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ,