लखनऊ हजरतगंज इलाके में गिरे 5 मंजिला अपार्टमेंट से SDRF टीम ने कई लोगो को जिंदा निकाला
लखनऊ हजरतगंज इलाके में बीती रात एक 5 मंजिला अपार्टमेंट धराशायी हो गया था , जिसमे कई परिवार के लोग बिल्डिंग के नीचे दब गए थे , SDRF टीम ने रेस्क्यू कर 14 लोगो को सकुशल निकाल लिया गया , अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है , बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही प्रमुख सचिव गृह , डीजीपी , मंडलायुक्त , डीएम लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मौके पर पहुच गये थे , भारी पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ को टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है , नीचे लोगो को सुरक्षित रखने के लिए पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन भेजी जा रही है , हादसे पर डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि 5 जगह ड्रिल कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया , पुलिस के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे , अंदर फंसे लोगो के परिजन की रेस्क्यू टीम पर निगाहे टिकी हैं उंन्हे अपने परिवार के जिंदा निकलने की बड़ी उम्मीद है , डीजीपी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा , फ़िलहाल लोगों को निकालने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी