लखनऊ चारबाग में खड़ी बस में चार दिन की मासूम बच्ची को कोई सीट पर छोड़ गया साथ मे दूध की बोतल भी रख गया
लखनऊ चारबाग बस स्टेशन में बस अड्डे पर खड़ी एक रोडवेज की बस में चार दिन की मासूम बच्ची को कोई सीट पर लिटाकर छोड़ कर चला गया, बच्ची के पास ही एक दूध की बोतल भी रख कर चला गया, बस कंडक्टर और ड्राइवर भोजन करने गए थे , जब वह वापस आये तो देखा एक नवजात बच्ची को कोई तौलिया से लपेट कर सीट पर छोड़ गया था, बच्ची के पास में ही दूध की बोतल भी रखी थी, बच्ची को देख बस ड्राइवर ने पास के पुलिस बूथ को इसकी सूचना दी , मौके पर पहुंची पुलिस महिला कांस्टेबल ने आस पास जांच पड़ताल के बाद मासूम बच्ची की देखभाल करने लगी , नजाने कौन चार दिन की मासूम बच्ची अपने जिगर के टुकड़े को लावारिस छोड़ दिया ,