मिर्ज़ापुर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बरकछा कलां में चुनावी जनसभा को देखते हुए सुबह 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी वाहनो का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा , भारी वाहनो का डायवर्जन इस प्रकार होगा, (A) वाराणसी से चलकर वाया औराई/गोपीगंज, चील्ह , शास्त्री ब्रिज, नटवा, बथुआ तिराहा होते हुए सोनभद्र, हनुमना, रीवां की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनो को वाया औराई राजातालाब, टेंगरामोड़, नारायणपुर तिराहा, चुनार होते हुए रीवां/सोनभद्र की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (B) औराई/गोपीगंज से वाया चील्ह तिराहा शास्त्री ब्रिज,नटवा तिराहा, विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो को वाया गोपीगंज, हण्डिया, झूंसी होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (C) सोनभद्र की तरफ से वाया राजगढ, मड़िहान, बरकछा, बथुआ तिराहा , नटवा तिराहा, होते हुए भदोही/वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को राजगढ चौराहा थाना राजगढ से वाया सक्तेशगढ , दुर्गाजी मोड चुनार ,नारायणपुर तिराहा होते हुए टेंगरामोड़ वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (D) सोनभद्र की तरफ से वाया राजगढ, मडिहान, बरकछा, बथुआ तिराहा , नटवा तिराहा होकर प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनो को राजगढ चौराहा थाना राजगढ से वाया सक्तेशगढ होते हुए दुर्गा जी मोड़ चुनार होते हुए डायवर्ट किया जायेगा, जहां से ये भारी वाहन वाया करनपुर, दुर्जनीपुर मोड़, चौकी बेलन बरौंधा थाना लालगंज से वाया भारतगंज, माण्डा रोड होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किये जायेगा, (E) हनुमना/रीवां की तरफ से वाया लालगंज समोगरा बाईपास बथुआ तिराहा नटवा तिराहा शास्त्री ब्रिज चील्ह होते हुए भदोही/वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को वाया चुनार, नारायनपुर, टेंगरामोड़ होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (F) हनुमना/रीवां की तरफ से वाया लालंगज समोगरा बाईपास बथुआ तिराहा ,नटवा तिराहा विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को दुर्जनीपुर मोड़ चौकी बेलन बरौंधा थाना लालंगज से वाया भारतंगज, माण्डा रोड होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (G) प्रयागराज से चलकर वाया माण्डा रोड, जिगना, विन्ध्याचल नटवा तिराहा होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को गैपुरा चौराहा थाना विन्ध्याचल से विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, (H) यादव चौराहा बरकछा से शहर के अन्दर की तरफ व समोगरा बाईपास से शहर के अन्दर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनो को आवश्यकतानुसार हाईवे (NH-35) से लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट किया जायेगा , (I) यादव चौराहा बरकछा से मड़िहान की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को भी आवश्यकतानुसार हाईवे (NH-35) से लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, हल्के वाहनो का डायवर्जन प्रातः 06.00 बजे से जनसभा समाप्ति तक सभी प्रकार के बसो, चार पहिया/तीन पहिया हल्के वाहनो का डायवर्जन (जो जनसभा में प्रतिभाग नही कर रहे हों , निम्नवत है (a) शहर मीरजापुर की तरफ से वाया राबर्ट्सगंज तिराहा , मुहकोचवा, यादव चौराहा बरकछा, मड़िहान, राजगढ होते हुए सोनभद्र की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जो जनसभा में प्रतिभाग नही करगें, राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा ,समोगरा बाईपास ,डगमगपुर ,दुर्गाजी मोड चुनार, राजगढ, कर्मा बार्डर सोनभद्र की तरफ डायवर्ट किया जायेगा , (b) सोनभद्र से वाया राजगढ मडिहान, बरकछा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ आने वाले वे वाहन जो जनसभा में प्रतिभाग नही कर रहे हैं उनको राजगढ चौराहा थाना राजगढ से दुर्गाजी मोड़ चुनार की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां वे वाहन समोगरा वाईपास करनपुर चौकी होते हुए वाया बथुआ तिराहा शहर की तरफ प्रवेश कर सकेगें , (c) मड़िहान की तरफ से वाया बरकछा होते हुए शहर मीरजापुर की तरफ प्रवेश करने वाले वाहन जो जनसभा में प्रतिभाग नही करेगें ,को मड़िहान से राजगढ चौराहा थाना राजगढ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से वे वाहन डायवर्जन (b) का प्रयोग कर सकेगें , (d) बरकछा से यादव चौराहा होते हुए शहर की तरफ प्रवेश करने वाले वे वाहन जो जनसभा में प्रतिभाग नही करेगें उनको बरकछा रोड से अमोई गांव होते हुए चंदईपुर की तरफ जाने वाले मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा , जहां पर वे वाहन NH-35 का प्रयोग करते हुए समोगरा बाईपास करनपुर से वाया बथुआ तिराहा शहर की तरफ प्रवेश कर सकेगें , (e) चुनार की तरफ से वाया डगमगपुर बरकछा होते हुए लालगंज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार वे वाहन जो जनसभा में प्रतिभाग नही करेगें उनको थाना पड़री क्षेत्र में लगे बैरियर के माध्यम से रांग साइड कर दिया जायेगा जहां से ये वाहन पाण्डेयपुर चौराहा बरकछा तक रांग साइड आयेगें तथा वहां पर बैरियर के माध्यम से रांगसाइड से इन वाहनो को सही लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा , (f) चुनार व लालगंज की तरफ वाया यादव चौराहा बरकछा से मुँहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा से शहर मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनों को समोगरा बाईपास, करनपुर से बथुआ तिराहा होते हुए शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा ,