मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में पीएम आवास के नौ लाभार्थियो के खिलाफ धन दुरुपयोग का मामला दर्ज
मिर्ज़ापुर हलिया विकास खण्ड में पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास के नौ लाभार्थियो के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी के आदेश से शासकीय धन का दुरूपयोग करने का मामला सम्बंधित थाने में दर्ज कराया गया है , ये जानकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये बताया कि विकास खण्ड-हलिया के ग्राम पंचायत-महुगढ़ी, नदौली पटेहरा एवं पटेहराकली में मुख्य मंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 09 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए पैसा दिया गया था , जिसमे सूर्यकली पत्नी जोधिको को 44 हजार एवं बाकी को 1 लाख 20 हजार रूपया प्रति लाभार्थी को दिया गया था , तीन माह बीत जाने के पश्चात् भी इन लोगो ने आवास निर्माण पूर्ण नहीं कराया , बार बार नोटिस देने के बाद भी निर्माण नही कराया ,शासकीय धन का दुरूपयोग किया , मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश से खण्ड विकास अधिकारी हलिया ने 09 लाभार्थियों के विरूद्ध शासकीय धन का दुरूपयोग करने के सम्बन्ध में थाना हलिया में प्राथमिकी दर्ज कराया गया ,