मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम में अभिलिप्सा पांडा को सुनने उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर विंध्याचल में चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर्व पर विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकार उड़ीसा की मार्शल आर्टिस्ट गायन एवं नृत्य कलाकार अभिलिप्सा पांडा को सुनने के लिए अपार भीड़ उमड़ पड़ी , कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रकाश शुक्ल ने संयुक्त रूप से मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया , भक्ति लोकगीत गीत गायक अमित दुबे , खुशबू तिवारी ने मंच साझा करते हुए संयुक्त रूप से माता शीतला के पचरा से कार्यक्रम को गति प्रदान किया , देवी गीतों के क्रम में खुशबू तिवारी ने हमके माई के नगरिया घुमाई दा..... सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया , तो वही भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अभिलिप्सा पांडा को सुनने के लिए हजारों की भीड़ मां विंध्यवासिनी एवं हर हर शंभू का नारा लगाने लगी , अभिलिप्सा पांडा के मंच पर आते ही पूरा पंडाल तालियों से गड़गड़ाहट से गूंजने लगा , उन्होंने मां विंध्याचल देवी की आराधना से अपने स्वर को आवाज देते हुए सांस्कृतिक संध्या भजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए , मां दुर्गा का आह्वान करते हुए घनन घनन घंटा बाजे , मां दुर्गा घर-घर विराजे....... प्रस्तुत किया वैसे ही पंडाल में उपस्थित समूह भक्ति भाव में भाव विह्वल हो उठे , हर हर शंभू, शंभू... भजन गीत से सुर्खियों में आई अभिलिप्सा पांडा को सुनने के लिए उमड़े लोगों के डिमांड पर अभिलिप्सा पांडा ने जैसे ही हर हर शंभू शंभू... को स्वर देते हुए प्रस्तुत किया वैसे ही समूचा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा ,