मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माता का गंगा जल अभिषेक व मंदिर धुलाई में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी धाम में बीती रात्रि तंत्र मंत्र साधना विशेष पूजन के बाद पूरे मंदिर परिसर को धुलने के लिए भारी संख्या में भक्तों द्वारा गंगा घाटों से घड़ो में गंगा जल भर माँ विंध्यवासिनी देवी के मंदिर का जलाभिषेक कर मंदिर धुलाई किया गया , दरसल वर्षों पुरानी परंपरा चली आ रही है कि हर नवरात्र के बाद माँ के पूरे मंदिर को गंगा जल से घुलकर जलाभिषेक कर शुद्धिकरण किया जाता है , आज परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर को गंगा जल से धुलकर शुद्धिकरण किया गया , जिसमे बड़ी संख्या में भक्तगण घड़ो में पवित्र गंगा जल लेकर मंदिर पहुचकर सभी देवी देवताओं का जलाभिषेक कर पूरे मंदिर परिसर को धुलकर शुद्धिकरण किया , विन्ध्याचल माता रानी के दरबार मे ये परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है , नवरात्रि मेला के बाद मंदिर के आसपास से दुष्ट आत्मा को भगाने के लिए पूरे मंदिर की गंगा जल से धुलाई कर देवी देवताओं का जलाभिषेक किया जाता है ,