मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मंगल आरती के साथ माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में नवरात्र मेला शुरू
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में भोर मंगल आरती के साथ नवरात्र मेला शुरू हो गया , नवरात्र के पहले दिन माता के धाम में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंगल आरती के बाद माँ की एक झलक पाने के लिए लम्बी कतार लगाकर अपने बारी आने का इन्तेजार करती रही , वही माँ के जयकारे से पूरा विन्ध्याचल धाम गूँजमान रहा , दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जयकारा लगाते आगे बढ़ते रहे , पुलिस प्रशासन पूरे मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम पहले से कर रख्खा था , सुरक्षा के लिए विन्ध्याचल में ढाई हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती किया गया है , चप्पे चप्पे पर cctv और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रख्खी जा रही है , माँ के धाम में आने वाले दर्शनार्थी लाइन लगाकर दर्शन पूजन करने के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे ,