मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पहुचे स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री का पूर्व नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने पहुचे प्रदेश सरकार के स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविन्द्र जयसवाल का निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जोरदार स्वागत किया , राज्य मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने मां विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर विंध्याचल के अष्टभुजा डाक बंगला अतिथि भवन में पहुचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने के कारण से यहां पर प्रापर्टी की खरीद बिक्री बढ़ी है , खरीद बिक्री 130 प्रतिशत बढ़ गया है , उन्होेन कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी कानून व्यवस्था अच्छी होने के कारण व्यक्ति अपना फ्लैट खरीद रहा है , जिसके कारण इसका राजस्व 130 प्रतिशत बढ़ गया है , उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति आपस के रिलेशन में गिफ्ट के रूप में भाई, बहन आदि को प्रापर्टी गिफ्ट के रूप में लिखता है तो उस पर स्टाम्प शुल्क हटा दिया गया है , इसको हटा देने से 06 माह में 258000 परिवारो ने इसका उपयोग किया हैं , उन्होने कहा कि उद्यमियों के लिये उ0प्र0 समिट-2022 में सरकार ने कहा है आये और उ0प्र0 में रोजगार स्थापित करें , उन्होने कहा कि उद्योग के जमीन खरीदने पर पूर्णतया स्टाम्प शुल्क निशुल्क रहेगा , उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि 34 लाख करोड़ का निवेश होगा जिसका एम0ओ0यू0 हो चुका हैं , इससे लगभग 90 से 95 लाख परिवारो को रोजगार मिलेगा , प्रेस वार्ता के पहले मंत्री ने मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नेे मुलाकात कर जनपद के विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल किया , इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,