मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल धाम में वृद्ध असहाय एवं दिव्यांगजन को दर्शन पूजन में पुलिसकर्मियों ने की मदद
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल के माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दूर दराज से दर्शन पूजन करने आये वृद्ध असहाय एवं दिव्यांगजन को दर्शन पूजन कराने में डियूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद कर सहारा देते हुए माँ का दर्शन कराते हुए एक मिसाल पेश किया , चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने भारी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु धाम में आये हुए है , जिसमे कुछ वृद्ध है तो कुछ असहाय तो वही कुछ दिव्यांगजन भी है , ऐसे लोगो के लिए डियूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी अपने कंधों का सहारा देकर उनके दर्शन पूजन करने की उनकी मनोकामना को पूरा करने में पूरा सहयोग करते नजर आए , श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है , स्वंयम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हये श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते नजर आए ,