मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन करने गाजीपुर से आया युवक रहस्यमय परिस्थियों में गायब घाट पर मिले कपड़े
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के लिए गाजीपुर से आया युवक रहस्यमय परिस्थियों में गायब हो गया , गंगा घाट पर गायब युवक के कपड़े मिलने से युवक की पहचान किया गया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद से माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन करने आया युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया , विन्ध्याचल के गंगाघाट पर उसके कपड़े रख्खे हुए मिले , परिजनों ने उसके कपड़े को पहचान लिया , आशंका जताई जा रही है कि कही गंगा स्नान के दौरान युवक डूब तो नही गया , मिली जानकारी के अनुसार आज श्याम नारायण पुत्र सुरेंद्र उम्र लगभग 30 वर्ष जो जिला गाजीपुर के जमनिया ग्राम जीवपुर से दर्शन पूजन करने के लिए आया था , जो अचानक गायब हो गया , काफी खोजबीन के बाद उसका पहना हुआ कपड़ा विन्ध्याचल के पक्का घाट पर बिजली के खम्बे के पास मिला , जिसमें उसके यात्रा करने का टिकट मिला है , मामला पुलिस को कुछ रहस्यमय लग रहा है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पेच दिखाई पड़ रहे है , डुबने वाले व्यक्ति की मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह कहा गया की श्याम नारायण गंगा में स्नान करते हुए डुब गया है , उसको हम लोग खोज रहें है , सवाल उठता है फोन करने वाले व्यक्ति के पास गायब हुए व्यक्ति का मोबाइल कैसे पहुँचा , फोन करने वाला व्यक्ति कौन है , मोबाइल का पासवर्ड कैसे खुला , इस सभी पहलुओं पर पुलिस जाँच कर रही है , सूचना मिलने पर विन्ध्याचल पहुँचे युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि बेटी की मन्नत को पूरी करने के लिए विन्ध्याचल अकेले ही आया था , जबकि अक्सर ऐसा होता है जब भी कोई मन्नत पूरी करने आता है , तो परिवार के साथ ही आता है न की अकेले , परिजनों ने यह भी बताया की गांव में उक्त व्यक्ति की कुछ लोगो से गहरी दुष्मनी भी है , फ़िलहाल परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर दे दिया है , जिसके आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है , पुलिस मोबाइल व सूचना देने वाले व्यक्ति को तलाश कर रही है ,