मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रेमिका के घर पर युवक की मौत को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर गांव में बीते दिनों मंगलम नामक युवक जो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था , जिसे लड़की के परिजनों ने पकड़कर एक कमरे में बन्द कर दिया था , युवक ने बन्द कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था , आज नाराज युवक के परिजनों ने विन्ध्याचल अमरावती चौराहे के पास सड़क जाम कर आरोपियो पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे , सूचना मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पहुची पुलिस प्रशासन ने परिजनों से वार्ता कर कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया , तब जाकर आवागम शुरू हुआ , थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने बन्द कमरे के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया , जब कि युवक के घर वालों ने चार नामजद सहित पांच लोगों पर केश दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है ,