मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में खनन माफिया ने वन दरोगा को असलहा सटाकर जान से मारने की दिया धमकी
मिर्ज़ापुर विंध्याचल क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुचे वन दोरोगा को खनन माफियाओ ने तमंचा सटाकर बंधक बनाने का प्रयास किया , किसी तरह से वन दरोगा अपनी जान बचाकर वहा से भाग कर सीधा विन्ध्याचल थाने पहुचकर आप बीती बताते हुए , एक नाम दर्ज और पांच से छः अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दिया , विंध्याचल वन रेंज में पंचबहादुर सिंह वन दरोगा के पद पर तैनात है , वन दरोगा पंचबहादुर सिंह के मुताबिक विन्ध्याचल क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिली तो , जिसकी जांच करने मैं वहा पहुचा था , तभी खनन माफिया हनुमान सिंह और उनके साथ चार से पांच लोगों ने मुझे असलहा सटाकर बंधक बनाने का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी दिया , किसी तरह से मैं उनके चंगुल से भागकर अपनी जान बचाते हुए विन्ध्याचल थाने पहुचकर मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है , मामला काफी गंभीर होने पर रात ही क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय विंध्याचल पहुचकर तहरीर के आधार पर जाँच करते हुए खनन माफिया हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है , पुलिस और लोगो की तलाश किया जा रहा है ,