मिर्ज़ापुर विंध्याचल 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने के कारण 24 जनवरी को आपूर्ति रहेगी बाधित
मिर्ज़ापुर बसही में बन रहे ओवरहेड टैंक के ऊपर से गुजर रही 33 केवी विंध्याचल लाइन को 24 जनवरी को शिफ्ट किया जायेगा , जिसकी वजह से विंध्याचल फीडर से सप्लाई होने वाली 33 केवी लाइन विंध्याचल का शर्ट डाउन 11:00 से लेकर 5:00 बजे तक रहेगा , इन्ही वजहों से 24 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी , विंध्याचल उप केंद्र से सप्लाई होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उसमें भवानीपुर एवं परसिया के बारे में जानकारी दिया गया है , विंध्याचल लाइन का शर्ट डाउन कल यानी 24 जनवरी को 11:00 से 5:00 बजे तक रहेगा ,