मिर्ज़ापुर विंध्याचल दीवान घाट पर भव्य हुआ गंगोत्सव कार्यक्रम मड़िहान विधायक ने की आरती
मिर्ज़ापुर विंध्याचल दीवान घाट पर बीती रात भव्य गंगोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , जनपद के तमाम आलाधिकारियों , और माननीयों ने कार्यक्रम में पहुचकर भाग लिया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी माँ गंगा की आरती कर लिया आशीर्वाद , विन्ध्याचल चैत्र नवरात्रि मेला-2023 के पंचम दिन विंध्याचल के दीवान घाट पर जिला प्रशासन द्वारा गंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था , कार्यक्रम में जनपद के कई जनप्रतिनिधि , मंडलायुक्त , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए , विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट पर गंगा आरती , नौका दीपोत्सव व गगन दीपोत्सव आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे भारी संख्या में दर्शनार्थीगण भी मौजूद रहे ,