मिर्ज़ापुर विंध्याचल दीवान घाट पर आज शाम गंगा आरती नौका के साथ आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम
मिर्ज़ापुर विंध्याचल चैत्र नवरात्र के मद्देनजर दर्शनार्थियों के लिए आज विन्ध्याचल के दीवान घाट पर गगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम 6 बजे गंगा आरती , नौका , दीपोत्सव , के अलावा गगन दीपोत्सव , आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है , कार्यक्रम के अंतर्गत घाट पर महिलाएं रंगोली तैयार कर रही है , जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बृहद गगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , जिसकी तैयारी पूरे जोरशोर से किया जा रहा है "विंध्य गंगोत्तस" कार्यक्रम भव्य होगा ,