मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में बोलेरो लूटने वाले गैंग के 05 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में जौनपुर से डिलीवरी के लिए बोलेरो बुक कर उसके चालक को बंधक बनाकर बोलेरो लूटने वाले गैंग के 05 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार उनके कब्जे से 03 तमंचा कारतूस एक चाकू व बोलेरो गाड़ी को बरामद किया , बताया गया कि लालगंज पुलिस चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध बोलेरो में कुछ व्यक्ति सवार दिखाई पड़े , पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक द्वारा वाहन की गति को बढ़ाकर पुलिस टीम को वाहन से कुचलने का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया , जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उक्त संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया , जिसमें सवार 05 व्यक्तियों सूरज , अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू , संदीप बिन्द , विनोद उर्फ नेता व कृष्णकान्त पाण्डेय को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सूरज के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा 1 जिंदा कारतूस , अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा 1 जिंदा कारतूस , संदीप बिन्द के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा 2 जिंदा कारतूस और कृष्णकान्त पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद चाकू पुराना लोहे का बरामद हुआ , वाहन की तलाशी के दौरान बोलेरो की मध्य सीट के नीचे से खून से लथपथ व गमछे मुंह बंधा हुआ एक व्यक्ति काफी डरे सहमे हुई अवस्था में मिला , जिसने अपना नाम दुर्गा प्रसाद दूबे पुत्र स्व0रामनिरंजन दुबे निवासी हरीपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उक्त बोलेरो का स्वामी व चालक होना बताया , दुर्गा प्रसाद दूबे से चोट व वाहन में उक्त अवस्था में होने के बारें में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांकः12.11.2022 को सायंकाल उपरोक्त पांचों व्यक्तियों द्वारा उसके घर आकर डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जाने के लिए वाहन को बुक कर ले जाते समय रास्ते में अचानक गाड़ी रूकवाकर सिर पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिया गया , लालगंज पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा